Deoria News देवरिया टाइम्स।देवरिया जनपद के दो शिक्षक अलीगढ़ में आयोजित शिक्षक समागम में बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए। इस कार्यशाला में दोनों शिक्षकों ने अपने नवाचारी प्रयासों को भी समागम में प्रस्तुत किया। इस दौरान अलीगढ़ के जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा मिशन शिक्षण संवाद के प्रमुख विमल दुबे आदि मौजूद रहे।

भटनी विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय छपिया जयदेव के शिक्षक मारुति नंदन मिश्र तथा बनकटा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय राजकुमार प्रसाद देवरिया जनपद से अलीगढ़ स्थित कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित दो दिवसीय शिक्षक समागम में प्रतिभाग करने गए थे। प्रतिभागियों को जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया था।