Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र
प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद की उपस्थिति में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में इस योजना के तहत विकास कार्य को और गति प्रदान किए जाने पर व्यापक विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत कार्य योजनाओं को मूर्त रुप दिये जाने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य किए जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न हो। सम्पन्न हुई बैठक में विभिन्न विभागों की 181 कार्य परियोजनायें लागत 53.55 करोड पर समिति द्वारा सहमति ली गयी, जिसे शासन स्तर पर प्रस्तुत कर स्वीकृत कराये जाने का निर्देश दिया गया। समिति द्वारा अनुशंसित विकास कार्यों में देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, रुद्रपुर, भाटपाररानी, लार एवं बनकटा विकास खंडों में सद्भाव मंडप का निर्माण, पथरदेवा में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना एवं जिला ग्राम विकास संस्थान, देसही देवरिया में 80 बेड हॉस्टल एवं गोष्ठी कक्ष का निर्माण शामिल है। इनकी सम्मिलित लागत 28 करोड़ 98 लाख रुपये आंकलित की गई है। 1.29 करोड़ रुपए की लागत से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के 14 स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत के प्रस्ताव को भी अनुशंसित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा के तहत 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामपुर महुआबारी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज टीलाटाली देसही देवरिया का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसी प्रकार आईसीडीएस, भूमि संरक्षण विभाग, यूपी नेडा, सहकारिता विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर पर जो भी प्रस्ताव भेजे गये है संबंधित विभाग उसमें तत्परता बरतते हुए स्वीकृत कराये और निर्माण कार्यो को प्रारम्भ करने में अपनी तत्परता दिखाये।
विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से अल्पसंख्यक समुदाय तक विकास की नई लहर पहुंच रही है। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए यह योजना संचालित है।प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत जनपद व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं जिसका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय सहित सभी को मिलेगा। उन्होंने पिडरा पुल की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई के लिए उन्हें आश्वस्त किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, विधायक प्रतिनिधि नवीन, विधायक प्रतिनिधि अवधेश यादव, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, डीपीओ कृष्ण कान्त राय, एआर कॉपरेटिव अजय कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।