1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक बैतालपुर राजीव शंकर मिश्र तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत भूड़ीपाकड़ विकास खण्ड बैतालपुर द्वारा अधूरी भूमिगत नाली पर अधिक भुगतान एवं वित्तीय अनियमितता / शासकीय धनराशि का दुर्विनियोग किये जाने के साथ ही अपने पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न किये जाने के फलस्वरूप प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया है।


उन्होंने बताया है कि राजीव शंकर मिश्र द्वारा ग्राम पंचायत भूड़ीपाकड़ में सीताराम के दरवाजे से धोबहिया पोखरी तक अधूरी भूमिगत नाली पर अधिक भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम भूड़ीपाकाड़ में अधूरी भूमिगत नाली पर अधिक भुगतान के सम्बन्ध में जांच बद्री कुमार, अ0अभि0 एवं देवेन्द्र पटेल, स०वि०अ० (पंचायत) के द्वारा संयुक्त रूप से शिकायतकर्ता शैलेष सिंह वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव अपराजिता यादव तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में की गयी, जिनके आख्यानुसार ग्राम पंचायत भूडीपाकड़ में सीताराम के दरवाजे से धोबहिया पोखरी तक भूमिगत नाली निर्माण कार्य 15 वे वित्त आयोग से वित्तीय वर्ष 2020-21 में बने भूमिगत नाली के प्राक्कलन विकास खण्ड में तैनात तकनीकी सहायक उपेन्द्र प्रकाश राव के द्वारा तैयार किया गया है

इस प्राक्कल में भूमिगत नाली 97मी0 बनाने का प्राविधान किया गया है, जिसपर कुल लागत 1.44 लाख दर्शाया गया है प्राक्कलन के अनुसार कुल 97 मीटर नाली बननी थी, परन्तु स्थलीय सत्यापन में यह भूमिगत नाली सीताराम के घर से प्रारम्भ होकर काली स्थान के पहले मोड़ तक बना है जिसकी कुल लम्बाई 60 मी0 मिला एवं इस भूमिगत नाली में कुल 04 चैम्बर बने मिले जबकि यह नाली धोबहिया पोखरी तक बननी थी । इस प्रकार 37 मी0 नाली एवं 03 चैम्बर का कार्य नही मिला कार्य नहीं मिला स्थलीय सत्यापन के दौरान उपरोक्त नाली पर कार्य चलता हुआ पाया गया साईट पर कार्य कर रहे राजगीर से पूछा गया तो उसके द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 6-5-23 से कार्य प्रारम्भ हुआ है।

वर्तमान सचिव अपराजिता यादव द्वारा इस भूमिगत नाली की पत्रावली जांच हेतु उपलब्ध कराया गया । इस अधुरी नाली के प्राक्कलित धनराशि मु0 144000.00 के सापेक्ष दिनांक 9-7-2020 को मु0 117469.00 एवं दिनांक 20-7-2020 को मु० 16936.00की धनराशि तत्कालीन सचिव की धनराशि राजीव शंकर मिश्र ग्रा०वि०अ० द्वारा आहरित की गयी है। इस भूमिगत नाली के पत्रावली में व्यय के सापेक्ष कोई भी बिल / बाउचर एवं मजदूरी भुगतान के सम्बन्ध में कोई मस्टरोल नही संलग्न मिला, जो अपने आपमें संदिग्ध है। इस जांच में निर्मित नाली का मुल्याकंन मु०- 90181.00 पाया गया। इस अधूरी नाली में कुल प्राक्कलित धनराशि 144000.00 के सापेक्ष 134405.00 का भुगतान दिनांक 20-7-2020 तक कर दिया गया है इस प्रकार मु०- 44224.00का अधिक भुगतान कर शासकीय धन का दुरूपयोग करना पाया गया है। साथ ही अवगत कराना है कि वर्तमान सचिव द्वारा प्रस्तुत की गयी पत्रावली के अवलोकन में पाया गया कि कार्य की एम० बी० पत्रावली में नही पाया गया, उक्त कार्य का भुगतान सम्बन्धित तत्कालीन सचिव राजीव शंकर मिश्र, ग्रा०वि०अ० एवं पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा की गयी है, जिसके लिये तत्कालीन सचिव एवं पूर्व ग्राम प्रधान दोषी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here