देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत ब्लॉक देसही देवरिया के विभिन्न ग्राम सभाओं में डोर टू डोर जनसंपर्क का अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम सभा रामपुर दुल्लह वि. क्षेत्र देसही देवरिया में सुनील कुमार (प्रधानाध्यापक) एवं स्वीप नोडल दुर्विजय व बच्चों ने गांव में जाकर बुजुर्ग महिला- पुरुष व युवा मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक किया। देसही देवरिया ब्लाक के नोडल विजय ने बताया कि नियमित तौर पर संबंधित ग्राम सभा में प्रधानाध्यापक एवं बीएलओ के सहयोग से डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया जाएगा जिस की 75% मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो सके।
बरहज विधानसभा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाबा गया दास इंटर कॉलेज बरहज में नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य ने मतदाता शपथ दिलाया और मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य उपेंद्र नाथ मिश्रा,संजीव दूबे, स्वीप नोडल,दीपक जायसवाल, राजेश गुप्ता, रमेश चंद तिवारी, आदित्य शुक्ला, बाबूराम प्रजापति,दिनेश शर्मा,हरे राम यादव, सर्वेश दीक्षित,अभिमन्यु मिश्र आदि अध्यापकों की उपस्थिति में मतदाता शपथ दिलाया गया तथा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता के स्लोगनो ने मतदान वृद्धि हेतु जनजागरण किया गया।
पथरदेवा विधान सभा में संविलियन विद्यालय देवघाट पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। इस चुनाव पाठशाला के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में डी०एल०एड० प्रशिक्षु चाँदनी गोंड़ के साथ वन्दना गुप्ता,बिरजू गुप्ता ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में वन्दना गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में नरगिस खातून,सबीना खातून,अर्चना सैनी और नैना गुप्ता ने प्रतिभाग किया जिसमें अर्चना सैनी को प्रथम पुरस्कार दिया गया और सबीना को दूसरा स्थान।स्लोगन प्रतियोगिता में खुशी ,प्रीति,पलक,अन्नू प्रजापति, माधुरी,मीनू गोंड़, आकांक्षा गौतम और किशन गौतम ने प्रतिभाग किया जिसमें अन्नू को प्रथम और प्रीति गुप्ता को दूसरा और मीनू गोंड़ को तीसरा स्थान मिला। इस कार्यक्रम में गाँव के सम्मानित महिला पुरुष ने भी प्रतिभाग किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा जी द्वारा सभी की मतदाता शपथ दिलाई गई और प्रतियोगिता में चयनित सभी छात्र और छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आये हुए सम्मानित लोगों से 1 जून को बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव, राकेश कुमार मणि, मुहम्मद ताहिर अंसारी, बीएलओ पीयूष भरती, राजन सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, अनूप कुमार यादव,संतोष कुमार, साधना धर और प्रशिक्षु चाँदनी गोंड़ उपस्थित रही।