
देवरिया टाइम्स । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 09 दिसम्बर, 2023 तक चलेगा।

उक्त अवधि के दौरान ऐसे अर्ह/पात्र व्यक्ति जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। यदि कोई मतदाता अपने निवास परिवर्तन के संदर्भ में फार्म-6 भरने हेतु फार्म की मांग करता है तो इस हेतु फार्म-6 भरने की आवश्यकता नहीं है, अपितु यह सुविधा फार्म-8 में उपलब्ध है, जिसका प्रयोग करते हुए नये स्थल की मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकता है। पुनरीक्षण अवधि में नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म-6, नाम अपमार्जन करने हेतु फार्म-7, नाम, आयु, लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि संशोधन हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जायेगा। उक्त फार्म संबंधित बी०एल०ओ० के पास उपलब्ध है। https://voters.eci.gov.in/ तथा प्लेयस्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विशेष अभियान तिथियां 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार), 26 नवम्बर, 2023 (रविवार), 02 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) एवं 03 दिसम्बर, 2023 (रविवार) को निर्धारित है। उक्त अवधि में समस्त बूथों पर बूथ लेबिल आफिसर प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहेगें।