देवरिया टाइम्स।
वभनी सकरापार के दीनानाथ तिवारी के सुपुत्र विपुल कुमार तिवारी का चयन भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) तकनीक मैनेजर के पद पर चयन हुआ हैं। नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि विपुल कुमार तिवारी की प्रांरभिक शिक्षा गोरखपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल, दसवीं की पढ़ाई जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल और बारहवीं की पढ़ाई कालका पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई हैं तो बायोटेक्नोलाजी ब्रांच से बीटेक एनआईटी जालंधर से हुआ हैं। विपुल तिवारी वर्तमान में दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और वे दो बार UPPCS का साक्षात्कार भी दे चुके हैं, भविष्य में वे यूपीएससी अधिकारी बनकर वो समाज की सेवा करना चाहते हैं, उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता परिवार के अन्य सदस्यों को दिया हैं । विपुल कुमार तिवारी ने बताया की उनका चयन भारतीय खाद्य निगम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर परीक्षा में कुल 113 परीक्षार्थियों के साथ हुआ हैं और इस परीक्षा के साथ साथ उन्होंने एफसीआई एजी (एफसीआई अस्सिटेंट ग्रेड) परीक्षा में भी सफलता अर्जित किया है। इस उपलब्धि पर लाइब्रेरीवाला पुस्तकालय के संचालक प्रशांत कुमार तिवारी, सोनी तिवारी, विपुल पांडेय, अनुराग पांडेय, आदर्श तिवारी, अभिषेक चतुर्वेदी, सौम्य मिश्र, शिवम नाथ तिवारी आदि लोगों ने बधाइयां दी हैं।