Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO) की अध्यक्षता में बैकर्स की बैठक की गयी, जिसमें लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त उद्योग केन्द्र एवं समस्त बैंकर्स के मैनेजर उपस्थित थे। जिला बैंक समन्वयक इण्डियन बैंक एवं बैंक आफ इण्डिया अनुपस्थित पाये गये। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त बैंकों के बैंक समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर अवगत करायें।
प्रधानमंत्री (PMMODI) रोजगार सृजन योजना में विभिन्न बैंकों में 249 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है, जिसमें बैंक द्वारा 137 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 74 पत्रावलियाँ वितरित है. 37 लम्बित एवं 57 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में विभिन्न बैंकों में 150 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 55 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है, 41 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 63 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है। ओ०डी०ओ०पी० में विभिन्न बैंकों में 141 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 38 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है, 34 पत्रावलियों बैंको में लम्बित एवं 74 पत्रावलियों विभाग को वापस कर दिया गया है। संबंधित बैंक समन्वयक को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बैंक में लम्बित प्रस्तावों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करायें। उपायुक्त, उद्योग केन्द्र, देवरिया को निर्देशित किया गया कि बैंक समन्वयक से सम्पर्क स्थापित कर लम्बित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारण करायें।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 125 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 75 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है. 16 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 34 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंको में 30 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 11 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है. 12 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 07 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है।
माटीकला योजना में विभिन्न बैंकों में 09 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 02 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 06 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 01 विभाग को वापस किया गया है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक आवेदन पत्रों को बैंकों में प्रेषित करें तथा स्वयं बैंकों में जाकर बँक अधिकारियों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक ऋण वितरित करायें।
मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड में 600 पत्रावलियाँ विभिन्न बैंकों में भेजी गयी है जिसमें से 245 स्वीकृत, 194 लम्बित, 161 विभाग को वापस की गयी है।पी०एम०एफ०एम०ई० योजनान्तर्गत 09 प्रस्ताव बैंकों को प्रेषित किया गया है जिसमें से 01 प्रस्ताव स्वीकृत, 03 प्रस्ताव लम्बित व 05 प्रस्ताव वापस किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वापस किये गये प्रस्ताव में सुधार कर बैंकों में पुनः प्रेषित करें एवं लम्बित प्रस्ताव की सूची बैंकों को उपलब्ध करायें। स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 2580 प्रेषित, 975 स्वीकृत, 1605 लम्बित हैं।
बैठक में उपस्थित संबंधित बैंक समन्वयक को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त समस्त योजनाओं में अपने-अपने बैंक में लम्बित प्रस्तावों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करायें तथा संबंधित अधिकारी बैंक समन्वयक से सम्पर्क स्थापित कर लम्बित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारण करायें।