Deoria News:देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत अपूर्ण / अनारम्भ कार्यों की परियोजनावार /विभागवार समीक्षा बैठक की गयी।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत अधूरे कार्य की समीक्षा की गयी जिसमें अपूर्ण / अनारम्भ कार्यो के टेण्डर हो गये 05 दिवस में बाण्ड बनवाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, देवरिया को निर्देशित किया गया तथा जिस परियाजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है उनको एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। साथ ही विवादित कार्यो को सम्बन्धित सांसद / विधायक गण को अवगत कराते हुए धनराशि वापस करने के निर्देश दिए गये। जो कार्य पूर्ण हो गये है, उसकी कार्यपूर्ति एक सप्ताह के अन्दर कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जाँच में यदि गुणत्ता ठीक नहीं पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जो कार्य वर्तमान समय में स्वीकृत है, उसको तल्काल प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया।