Deoria News देवरिया टाइम्स।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वान्ह्न 10.20 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित करने का निर्देश दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय जिला विकास अधिकारी से व0सहा0 अजय कुमार सिंह एवं व0सहा0 सुनीता श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता से एडीसीओ विजय कुमार गुप्त, एडीसीओ राम कृपाल, एडीसीओ विनय कुमार सिंह एवं सहा0लेखा0 सुुनील कुमार, कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मछुआ संजय कुमार, कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार से च0श्रे0
विद्यावती सिंह, कार्यालय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से क0लि0 राजेश कुमार मल्ल, पत्रवाहक प्रमोद कुमार पाण्डेय, क0प्रो0 राजकुमार पाण्डेय, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी से क0स0 संजय कुमार मिश्रा, कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से व०स० दिनेश कुमार मल्ल, ड्राफ्टमैन सक्सेन, च०श्रे० सुनील कुमार सिंह, च०श्रे० सत्येन्द्र बहादुर, कार्यालय सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई से च०श्रे० सुनील कुमार यादव, कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से डीसी राजेश मणि त्रिपाठी, डी०सी० प्रियंका त्रिपाठी, डी०सी० अजय कुमार सिंह तथा पत्रवाहक मीरा देवी सहित कुल 21 कर्मचारी अनुपस्थितों में सम्मिलित हैं।