1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में आज महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रांगण में 361 जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 340 हिन्दू एवं 21 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है।


उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि तथा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें

उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।
उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू0 02 लाख (रू० दो लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है।

योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 51000 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 35000 अन्तरित किया जाता है। रू0 10000 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण आदि दिया गया तथा रू० 6000 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here