एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 45 नमूने किए गए जांच

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि सहायक आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मंडल, गोरखपुर द्वारा प्रदत्त एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से घाटी बाजार, भाटपार रानी, देवरिया में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 45 नमूने जांच किए गए जिनमें छेना मिठाई 3 नमूना, बेसन लड्डू 1 नमूना, बतीशा 1 नमूना, मसूर दाल 2 नमूना, कलाकंद 1 नमूना, मंगरैल 1 नमूना, कालीमिर्च 2, मसाला 2 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।


मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया।शिवेन्द्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा मल्ल मिष्ठान भण्डार, अमर ज्योति चौराहा देवरिया के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर छेना मिठाई एवं पेड़ा मिठाई का नमूना जांच हेतु संग्रह कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी प्रेषित किया गया।
एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं राम भारत यादव, खाद्य सहायक द्वारा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version