आलू उत्पादन करने वाले कलस्टर से बिक्री हेतु ले जाये जाने पर परिवहन लागत तथा शीतगृह में भण्डारण करने हेतु 50 प्रतिशत की अनुदान उपलब्ध

0

Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के आलू उत्पादक कृषकों को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुए आलू उत्पादन के सफल भण्डारण व विक्रय में सहयोग करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत आलू उत्पादक कृषकों को आलू उत्पादन करने वाले कलस्टर से बिक्री हेतु ले जाये जाने पर परिवहन लागत तथा शीतगृह में भण्डारण करने पर 03 माह के लिए आने वाली किराये की लागत पर 50 प्रतिशत की अनुदान उपलब्ध है। ऐसे कृषक / स्वयं सहायता समूह / एफ०पी०ओ० / कोआपरेटिव सोसाइटी / स्टेट मार्केटिंग / कोआपरेटिव फेडरेशन / फूड प्रोसेसर / लाईसेंसधारी कमीशन एजेंट / एक्सपोर्टर तथा रिटेलर जिनके द्वारा अपने आलू की बिक्री हेतु परिवहन व्यय किया जा रहा है अथवा शीतगृहों में भण्डारण कार्य किया जा रहा है।

अनुदान हेतु मात्रा की सीमा 09 मीट्रिक टन व्यक्तिगत किसान एवं किसानों के समूह 100 एम. टी. एफ०पी०ओ० एफ०पी०सी० और कोआपरेटिव सोसाइटी के लिए 500 एम.टी. फूड प्रोसेसर, निर्यातकों, लाईसेंसधारी कमीशन एजेंटों के लिए तथा 1000 एम.टी. रिटेलर स्टेट मार्केटिंग एवं कोआपरेटिव फेडरेशन के लिए अनुदान अनुमन्य है। अनुदान कृषक, कृषक समूह, एफ.पी.ओ., एफ.पी.सी., सहकारी समिति, फूड प्रोसेसर व लाईसेंसधारी कमीशन एजेंट के लिए 100 किलोमीटर तक तथा स्टेट मार्केटिंग, कोआपरेटिव फेडरेशन, रिटेलर्स के लिये 250 किलोमीटर तक अनुमन्य होगा।


आलू परिवहन तथा भण्डारण पर लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी द्वारा आधार कार्ड, पैनकार्ड, अपनी डिटेल के साथ शीतगृह की रसीद, आलू परिवहन, तुलाई आदि की रसीद तथा ट्रांसपोर्ट की इनवाईस, जी०पी०एस० युक्त फोटोग्राफ्स के साथ विवरण कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। लाभार्थी को फसल बिक्री अथवा भण्डारण में किये समस्त व्यय बैंक के माध्यम से करना अनिवार्य होगा तथा बैंक का स्टेटमेंट भी संलग्न करना होगा विस्तृत जानकारी के लिये जनपद के किसान कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क कर सकते है।


जनपद के किसान बन्धु भण्डार / बिक्री हेतु किसी भी समस्या के समाधान हेतु सीताराम यादव व उ०नि० मो0नं0-9451600509, पत्रिका सिंह, उ0नि० मो0नं0-7703077789, सुशील शर्मा, स0उ0नि० मो0नं0-8542011162, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, लेखाकार मो0न0-9450568635 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version