देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि जनपद में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से जनपद के कुछ क्षेत्रों में रबी की फसल को क्षति पहुंची है, जिसके क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 985 कृषकों द्वारा आपदा के 72 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराई गई है। इनमें से 740 किसानों द्वारा ऑफलाइन एवं 245 के किसानों द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया निर्धारित समय सीमा के भीतर शिकायत दर्ज होने के उपरांत बीमा कंपनी द्वारा 15 दिन के अंदर स्थलीय सत्यापन किया जाएगा। स्थलीय सत्यापन में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्मिक तथा उस न्याय पंचायत के प्रगतिशील किसान को भी शामिल किया जाएगा। गठित टीम द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट को बीमा कंपनी के प्रांतीय कार्यालय को उपलब्ध कराकर जनपद में हुई फसलों की क्षति पूर्ति का आंकलन करते हुए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा