1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स।शनिवार को उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनातर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदवार जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह दिसम्बर 2022 तक की प्रगति समीक्षा आज गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी। इस बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार समस्त खण्ड विकास अधिकारी. सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०), समस्त जिला मिशन प्रबन्धक एवं ब्लाक मिशन प्रबन्धकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में स्वयं सहायता समूहों के गठन / बचत खाता, ग्राम संगठन गठन / बचत खाता, रिवाल्विंग फण्ड कम्युनिटि इन्वेस्टमेन्ट फण्ड, बैंक क्रेडिट लिंकेज. बी०सी०सखी, विद्युत सखी, टी०एच०आर० स्थापना आदि पर विकास खण्डवार विस्तार से चर्चा की गयी।


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह गठन में आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले विकास खण्ड देवरिया सदर, भलुअनी गौरी बाजार बैतालपुर लार एवं पथरदेवा के खण्ड विकास अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर 75 प्रतिशत से अधिक प्रगति करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम संगठन की समीक्षा में आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले विकास खण्ड भाटपाररानी, बनकटा गौरीबाजार देवरिया सदर, पथरदेवा, भलुवनी, बरहज एवं भागलपुर के खण्ड विकास अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर 75 प्रतिशत से अधिक प्रगति करने हेतु निर्देशित किया गया। संकुल संगठन की समीक्षा में आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत से कम प्रगति वाले विकास खण्ड पथरदेवा, तरकुलवा एवं लार के खण्ड विकास अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत प्रगति करने हेतु निर्देशित किया गया।

रिवाल्विंग फण्ड की समीक्षा में सर्वाधिक गैप वाले विकास खण्ड – भलुअनी, देवरिया सदर, पथरदेवा, बैतालपुर, भटनी एवं देसही देवरिया के खण्ड विकास अधिकारी को दो कार्य दिवस के अन्दर पत्रावली तैयार करवाकर कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया। सामुदायिक निवेश निधि की समीक्षा में समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो कार्य दिवस के अन्दर पत्रावली तैयार करवाकर कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया।
बी०सी० सखी की समीक्षा में 175 बी०सी० प्रशिक्षण हेतु लम्बित है, जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने विकास खण्ड के प्रशिक्षण हेतु लम्बित बी०सी० सखी का दिनांक 27 दिसम्बर तक आरसेटी में प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। टी0एच0आर0 प्रोडक्शन की समीक्षा में विकास खण्ड- भाटपाररानी, रूद्रपुर व देवरिया सदर के खण्ड विकास अधिकारी को प्रोडक्शन बढ़वाने हेतु निर्देशित किया गया, खण्ड विकास अधिकारी भागलपुर को प्लान्ट निर्माण से सम्बन्धित अवशेष कार्य को 25 दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सी०सी०एल० की समीक्षा में जनपद के वार्षिक लक्ष्य 12863 के सापेक्ष मात्र 3433 समूहों के पत्रावली प्रेषण पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा कठोर रोष व्यक्त किया गया एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने विकास खण्ड के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पत्रावली ऑनलाईन आवेदन कर सम्बन्धित बैंक शाखा में एक सप्ताह में प्रेषित करें। विद्युत सखी की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खराब प्रगति वाले विकास खण्ड भलुअनी, गौरीबाजार, देवरिया सदर, रूद्रपुर, सलेमपुर, भाटपाररानी एवं पथरदेवा के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया।

मिशन अन्तर्गत आवंटित वार्षिक लक्ष्य एवं अद्यतन प्रगति की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी (वि०ख०-गौरीबाजार एवं सलेमपुर को छोड़कर) न होने पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं उनका स्पष्टीकरण तलब करने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया। आज की महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित पाये गये 16 कार्मिक यथा 15 ब्लाक मिशन प्रबन्धक एवं एक सहायक विकास अधिकारी (महिला) के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here