Deoria News : देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह(Dm Deoria) ने मंगलवार को अपराह्न मिसकारी स्थित गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण (Infection)किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी नदारद मिला। किसानों ने जिलाधिकारी को बताया कि पर्ची होने के बावजूद क्रय केंद्र द्वारा गन्ने का उठान नहीं किया जा रहा है।
भलुआ दुबे निवासी विजय सिंह ने बताया कि वे विगत 2 दिनों से अपना गन्ना लेकर क्रय केंद्र पर उपस्थित है। किसान दिग्विजय ने भी क्रय केंद्र द्वारा गन्ने(Sugar Cane) का उठान न होने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही मोबाइल द्वारा जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला को शाम तक समस्त 11 ट्रॉली गन्ने का उठान करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने किसानों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि यदि आज शाम तक गन्ने का उठान नहीं होता है तो उन्हें फोन पर अवगत कराये। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गन्ना उठान में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।