Deoria News: देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शानिवार को विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जिलधिकारी सर्वप्रथम रुद्रपुर में खजुआ चौराहा के निकट निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उक्त केंद्र का निर्माण चार करोड़ रुपये की लागत से राज्य निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
अग्निशमन केंद्र के भवन का निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने अग्निशमन केंद्र के चारों ओर चौहद्दी स्पष्ट करने हेतु संकेतक लगाने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य पूर्णगुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत 2.22 करोड़ों रुपए की लागत से नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा बनाए जा रहे स्वयं के कार्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर काम होता हुआ नहीं मिला जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार करण सिंह, ईओ अमिताभ मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।