Deoria News देवरिया टाइम्स।रविवार को शहर के चकीया ढाला के समीप एस डी सनशाइन स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलदीप मणि त्रिपाठी अपर महाधिवक्ता यूपी सरकार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रगान के दौरान सभी ने खड़े होकर देशभक्ति की भावना को सबल किया। कक्षा छह एवं सात के बच्चियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत ने सबका मन मोह लिया। आराध्या,आयी और व अंश पाण्डे के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।
नर्सरी के नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा बारिश गाने पर डांस और कक्षा चार के बच्चों द्वारा विद्यालय की झांकी निकाली गई।
इस दौरान अतिथि द्वारा कक्षा तीन की छात्रा माही को मुख्य को स्टार परफॉर्मर कक्षा छह के छात्रा काशिश मिश्रा को स्टुडेन्ट आफ द इयर व टापर आफ द ईयर कक्षा दो के छात्र शिवांश मिश्रा के दिया गया।
इसी क्रम मे विजेन्द राम लवली पर्यावरण प्रहरी को सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट अतिथि अरुण बरनवाल अनिल शिक्षा, डा० विद्यासागर चौवे सौरभ श्रीराम श्रीवस्तव, श्री दीन दयाल आदि शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविकान्त मणि त्रिपाठी एवं सुष्मिता द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।