देवरिया/भटनी
यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए एक युवक को परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने गेट पर प्रवेश पत्र की जांच के दौरान संदेह होने पर पकड़ लिया। मामले में पकड़े गए युवक के साथ ही परीक्षार्थी के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पर हुई है। मामले की विलंब से सूचना देने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
भटनी क्षेत्र के भरहेचौरा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज में मंगलवार की सुबह हाईस्कूल में गणित विषय की परीक्षा हो रही थी। सुबह ही केन्द्र पर सचल दल अधिकारी विवेक कुमार गेट पर परीक्षा देने के प्रवेश कर रहे परीक्षार्थियों की सघन जांच करा रहे थे। इसी दौरान कुरमौटा ठाकुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र रामवृक्ष के प्रवेश पत्र पर उसका रिश्तेदार सठियांव गांव निवासी सतीश कुमार पुत्र रामदत्त प्रसाद परीक्षा में बैठने का प्रयास करते हुए पाया गया। जांच के बाद आरोपी युवक सतीश कुमार को पुलिस हिरासत में दे दिया गया। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर केन्द्र व्यवस्थापक अभय कुमार पटेलने थाने में दुर्गेश तथा सतीश पर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुर्गेश प्रसाद तथा सठियांव गांव निवासी पर 419, 420. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 6 तथा 10 के तहत केस दर्ज किया है।
थाने से आया फोन तो जागे केंद्र व्यवस्थापक
केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर
पुलिस मंगलवार को ही युवक को लेकर थाने आ गई। लेकिन इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर का इंतजार करती रही। बुधवार को थाने से केंद्र व्यवस्थापक को फोन कर तहरीर मांगा गया। इसके बाद उन्होंने फौरन इसकी जानकारी डीआईओएस को दी। डीआईओएस के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापक ने बुधवार को थाने में तहरीर दिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।