1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ मनरेगा योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक मे आवश्यक निर्देश दिये।


मानव दिवस सृजन में शासन स्तर से संशोधित वार्षिक लक्ष्य 43.67 लाख सापेक्ष अब तक 42.30 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 96.86 प्रतिशत है। सबसे कम प्रगति विकास खण्ड लार 61.70, भागलपुर- 74.75, बरहज 78.46, देवरिया सदर – 84.53, गौरीबाजार – 87.11, पथरदेवा, 92.93, रामपुर कारखाना- 94.11, सलेमपुर – 97.40 एवं तरकुलवा 99.59 प्रतिशत ही पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को अब तक शतप्रतिशत प्रगति नही किये जाने पर कारण बताओ नोटिस’ निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये

कि आवश्यक रणनिति अपनाते हुए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें एवं अवशेष मानव दिवस का सृजन कैसे करेंगे की सूचना उपायुक्त श्रम रोजगार को उपलब्ध करायें।
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटो को 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्यस्थल पर नियोजित करने के सम्बन्ध में कुल 167 महिला मेट नियोजित पायी गयी। विकास खण्ड लार मे किसी भी महिला मेट को नियोजित नही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किया एवं निर्देश दिये गये कि मनरेगा योजनार्न्तगत चल रहे ऐसे कार्य जहां पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहें है पर एक महिला मेट को नियोजित करना सुनिश्चित करें। कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर नियोजित किये जाने की समीक्षा में कुल 108197 श्रमिकों द्वारा कार्य की माग के सापेक्ष 95853 श्रमिको को ही कार्य उपलब्ध कराया गया है जिसमे विकास खण्ड भागलपुर, भलुअनी, लार, बरहज, सलेमपुर एवं गौरीबाजार द्वारा जनपद के औसत से भी कम श्रमिकों को नियोजित किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिया गया कि कार्य की माग करने वाले शतप्रतिशत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

.योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 7325 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड लार, देवरिया सदर भागलपुर, पथरदेवा, गौरीबाजार एवं बैतालपुर द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति के पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि सर्वप्रथम 98 दिवस का रोजगार प्राप्त करचुके परिवारों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें चल रहे कार्यों पर नियोजित करते हुए 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।


मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्व के वर्षों को एम०आई०एस० पर पूर्ण किये जाने की समीक्षा में वर्ष 2021-22 तक के कुल 12272 कार्य अपूर्ण पाये गये जिसमे विकास खण्ड देवरिया सदर मे 1170, लार में 1047, भागलपुर में 1044 गौरीबाजार मे 970 सलेमपुर में 911 कार्य सार्वाधिक पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकस अधिकारी एवं अतिरिक्त कायक्रम अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत कराये गये समस्त कार्य जो भौतिक रूप से पूर्ण करते हुए भुगतान की कार्यवाही की जा चुकी है को एम०आई०एस० पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


Area Officer App के माध्यम से निरीक्षण किये की समीक्षा मे विकास खण्ड तरकुलवा सलेमपुर, रुद्रपुर एवं पथरदेवा द्वारा ही कोई आख्या अपलोड नही किये जाने पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आज ही लक्ष्य के सोपक्ष आख्या को अपलोड करना सुनिश्चित करें अन्यथा माह मार्च का वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेगा। समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा मे जनपद में कुल 185434 जाब कार्ड के सापेक्ष 185041 को आधार से जोड़ा गया है। विकास खण्ड लार मे अभी भी 363 सकिय जाबकार्ड धारकों को आधार से नहीं जोड़े जाने पर कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी लार एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लार को “आरोप पत्र निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि आज ही अवशेष जाबकार्ड धारकों को आधार से जोड़ना सुनिश्चित करें।


महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत श्रमांश पर रिजेक्टेड धनराशि की भुगतान की समीक्षा में विकास खण्ड लार, पथरदेवा, बरहज भागलपुर एवं भलुअनी में लम्बित ट्राजेक्शन पाये जाने पर सम्बन्धित कम्प्यूटर आपरेटर को निर्देश दिये गये कि आज ही भुगतान करना सुनिश्चित करें। GeoMgnrega Phase-1 के कार्यों के जीओटैग किये जाने हेतु अभी भी 126 कार्य पेडिंग पाये गये जिसमे विकास खण्ड बनकटा में 19, बरहज में 13, भागलपुर में 13 भटनी में 13, सलेमपुर मे 13 एवं बैतालपुर में 10 सार्वधिक पाये जाने पर समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह के अन्दर प्रगति करना सुनिश्चित करें। साथ ही GeoMgnrega Phase-2 के कार्यों की भी जीओटैग एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here