देवरिया टाइम्स।
बुधवार को सनबीम स्कूल देवरिया के लिए एक और उपलब्धि लेकर आया| विदित हो कि वाराणसी के सनबीम स्कूल वरूणा में आयोजित एडुसर्व एप्रिसिएशन एंड कॉन्फ्लुएंस अवार्ड समारोह में सनबीम स्कूल देवरिया को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित स्कूल का पुरस्कार मिला है|यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा व उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने स्वयं ग्रहण किया|
निदेशक अवनीश मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के अनुभवी एवं समर्पित शिक्षक- शिक्षिकाओं, अनुशासित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को देते हुए कहा कि इन सब के सामूहिक प्रयास से ही यह उपलब्धि संभव हुई है|
यह सर्वविदित है कि सनबीम स्कूल देवरिया अपने स्थापना से लेकर आज तक सफलता के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है| शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भी विद्यालय के विद्यार्थी सदा अग्रणी रहते हैं क्योंकि विद्यालय का यह सदैव प्रयास रहता है कि छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिकता एवं अनुशासन की सीख देते हुए उन्हें भविष्य में एक योग्य नागरिक बनने के लिए तैयार किया जाए| विद्यार्थी यदि विद्यालयी जीवन में अनुशासन का पाठ पढ़ लें तो उनका पूरा जीवन अनुशासित हो जाता है
और वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं|इस कार्य में विद्यालय के योग्य ,अनुभवी एवं अनुशासित शिक्षक-शिक्षिकाओं की महती भूमिका होती है और आज यह उपलब्धि उसी का प्रमाण है| इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है| निदेशक महोदय ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए यह आशा व्यक्त की कि विद्यालय इसी तरह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा|