1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय विद्यालय देवरिया एवं चेरो की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में केन्द्रीय विद्यालय देवरिया के विद्यालय प्रबंध समिति की पिछली बैठक जो 02 सितंबर 2022 को आयोजित हुई थी उसके प्रगति की समीक्षा हुई, जिस पर कुछ बिन्दुओं को छोड़कर समिति ने संतोष व्यक्त किया। इसके बाद आगामी शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसपर जिलाधिकारी ने कतिपय निर्देशों के साथ अपना अनुमोदन दिया।

बैठक में आधी अधूरी तैयारी के साथ आने पर जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय चेरो के प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मद में धन होने के बावजूद बच्चों को शैक्षणिक टूर बना ले जाना लापरवाही को स्पष्ट करता है। जिलाधिकारी ने पुनः पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, केंद्रीय विद्यालय चेरो के प्रिंसिपल रजनीश त्रिपाठी, केंद्रीय विद्यालय देवरिया के प्रिंसिपल केरेश्वर प्रसाद विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here