Deoria News देवरिया टाइम्स।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने आज कक्षा बारहवीं एवं दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। सनबीम विद्यालय देवरिया के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 100% परीक्षा परिणाम देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
गणित वर्ग के विद्यार्थी आर्यन श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, गणित वर्ग की सौंदर्या भारती 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, जीव विज्ञान वर्ग के पीयूष प्रताप यादव ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान व गणित वर्ग की अंजली यादव तथा जीव विज्ञान वर्ग की सौम्या सिंह ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
वही दसवीं में निधि पांडेय 96.6%,कनिष्का गुप्ता 95.6%,रेहान आलम 93.2,अचिंतया शुक्ला,92.2% व अनन्य धर दुबे 90.6% अंक अर्जित किए। परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्रों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा,उपनिदेशिका नीतू मिश्रा व प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर एवं मिठाइयां खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।सभी छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और उनके प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी अपने गुरुजनों के कुशल निर्देशन और आशीर्वाद के फलस्वरूप ही बेहतर परिणाम दे सके।