1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। शुक्रवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं व 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा, देवरिया के छात्रों ने अपना परचम लहराकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया।

दसवी कक्षा के छात्र चेतन समीर 97.4% अंशिका शुक्ला 96.4%, अभिषेक उपाध्याय 94.4%, कृष्णमुरारी गुप्ता 92.8%, वैष्णवी मिश्रा 92.2%, शांभवी गुप्ता 91.6%, अंशिका यादव 91.6%, आदित्य शुक्ला 91.4%, सरस्वती गुप्ता 91-2%, आयुषी तिवारी 91%, कनिष्का सिंह 91%, सौरभी गुप्ता 90.4 %, खुशी तिवारी ने 90.4% तो 12वीं के छात्र तुषार कुमार राय 86%, रिषिका शर्मा 86%, यति तिवारी 84%, ट्विंकल उपाध्याम 83% एवं नन्दिनी ने 83% अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने छात्रों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर उनका हर्षवर्धन किया। उन्होंने छात्रों से कहा शिक्षा ही संस्कार प्रदान करती है। भविष्य में और परिश्रम करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। यहीं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र ने भी छात्रों के सफल होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाईयाँ दी तथा छात्र-हित में सदैव समर्पित रहने के लिए वादा किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here