Deoria News: देवरिया टाइम्स। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन अर्न्तगत ग्राम पंचायत नरौली खेम, विकास खण्ड-भलुअनी ग्राम पंचायत चकबन्दी उर्फ बिगही, विकास खण्ड-सलेमपुर एवं ग्राम पंचायत पिपरा भानमति विकास खण्ड सलेमपुर का स्थलीय सत्यापन किया गया, सत्यापन के समयं अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) अखिल आनन्द, अवर अभियन्ता आफताब मलिक, कार्यदायी संस्था मेसर्स एल०सी० इम्फा प्रोजेक्ट प्रा०लि० के प्रोजक्ट मैनेजर एच०पी० सिंह एवं रामानुज तिवारी उपस्थित थें।
ग्राम पंचायत नरौली खेम, विकास खण्ड-भलुअनी में पेयजल योजना में ट्यूवेल, पम्प हाउस, सोलर पैनल, शिरोपरी जलाशय, बाउन्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण पाया गया। राईजिंग मेन का कार्य एवं फिनिसिंग कार्य प्रगति पर था। उपस्थित ग्राम वासियों से पूछने पर अवगत कराया गया कि अभी पूर्ण रूप से समस्त घरों को गृह संयोजन नहीं मिल पाया है। उपस्थित श्रमिक इमरान द्वारा अवगत करया गया कि सहायक अभियन्ता आफताब मलिक कार्य को देखने अब तक पहली बार 05 दिसंबर 2022 को आये थे तब से अभी तक नहीं आये हैं। सहायक अभियन्ता द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही के सम्बन्ध में दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया तथा एच०पी० सिंह को तत्काल समस्त घरों में गृह संयोजन उपलब्ध कराते हुए सुचारू रूप से ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत चकबन्दी उर्फ बिगही विकास खण्ड-सलेमपुर में मौके पर मात्र 02 श्रमिक पाये गये। उपस्थित श्रमिक द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रेवील के कमी के कारण कार्य वाधित है। कार्य स्थल पर बोरिंग का कार्य 01 वर्ष पूर्व प्रारम्भ कराया गया था किन्तु अभी तक कम्प्रेसर एवं ओ०पी०यूनिट चलाते हुए पम्प हाउस का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। 03 माह पूर्व टैंक निर्माण हेतु गड्ढा की खुदाई की गयी थी परन्तु अभी तक कार्य पुनः प्रारम्भ नहीं किया गया है। उपस्थित कार्यदायी संस्था मेसर्स एल०सी० इम्फा के मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि पानी का स्तर उपर होने के कारण कार्य समय से नहीं हो पाया। सहायक अभियन्ता प्रदीप कुमार के प्रति कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदाशीनता को देखते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया एवं तत्काल कार्य प्रारम्भ कराते हुए पम्प हाउस एवं शिरोपरी जलाशय का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें।
ग्राम पंचायत पिपरा भानमति विकास खण्ड- सलेमपुर में हो रहे जल जीवन मिशन अन्तर्गत कार्य का निरीक्षण किया गया। शिरोपरी जलाशय का कार्य मौके पर कराया जा रहा था, पम्प हाउस एवं बाउन्ड्रीवाल के कार्य पर श्रमिक नहीं थे। ग्राम पंचायत में कितने गृह संयोजन किया गया है उपस्थित साईट ई० द्वारा स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया, ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि जल निगम ग्रामीण के अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार द्वारा कार्य स्थल का भ्रमण नहीं किया जाता है जिसके लिए दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया।