Deoria News देवरिया टाइम्स।
भागलपुर क्षेत्र राममनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अन्तर्गत आदर्श समता बालिका इण्टर कालेज धरमेर के छात्र छात्राओं शिक्षकों व बुद्धिजीवियों ने मिलकर वृहस्पतिवार को गांव में जागरूकता रैली निकाली। हाथों में नारे लिखे तख्तियों को लेकर सड़कों पर उतरे छात्राओं व शिक्षकों ने अमूल्य निधि जल के प्रति लोगों को सचेत किया।
इससे पहले विद्यालय में हुई बैठक में प्रबंधक चन्द्रशेखर मिश्र व जगदीश उपाध्याय ने कहा कि जल पर हमारी आगामी आने वाली पीढ़ियों का भी अधिकार है। इसलिए हम लोग इसे बर्बाद नहीं कर सकते। पानी का संकट भारत के लिए खतरे की घंटी है। समय रहते हम सभी को चेतना ही होगा। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है। वाटर लेवल नीचे जाने से लोगों को पीने का पानी भी आसानी से नहीं उपलब्ध हो पा रहा है।
बैठक के बाद निकली जागरूकता रैली में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। रैली में हाथों में तख्तियां लिए हुए छात्र व शिक्षक जहां आम जनमानस को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने का संदेश दे रहे थे । इस मौके पर प्रधानाचार्य मिथिलेश शर्मा ,चंद्र प्रकाश मिश्र,पद्माकर मिश्र, रविशंकर तिवारी, बालमुकुंद मिश्र, अनिता, स्मृति पाठक, पूनम विश्वकर्मा, नीरज मिश्र, हेमन्त मिश्र अंजली मिश्र, जय मिश्र प्रतिभा, सुप्रिया, दानिया, निक्की विद्याराम, मुजाहिद,असरफी आदि मौजूद रहे।