Deoria News देवरिया टाइम्स। परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का शुभारम्भ 01 जून 2020 को किया गया था। शासन द्वारा 01 जून 2023 को स्थापना दिवस पर स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
01 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से जनपद मुख्यालय पर “स्वनिधि महोत्सव” आयोजन टाउनहाल पार्क देवरिया में किया जाना है। उक्त महोत्सव में बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण के वितरण हेतु लम्बित आवेदनों को वितरित किया जाना है। डिजिटली इन एक्टिव वेण्डर्स को कैश बैंक के लाभ के बारे में जागरुक करते हुए डिजिटल लेन-देन करने हेतु प्रेरित किया जाना है।
उक्त के अतिरिक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त वेंडर्स एवं उनके परिवारों को स्वनिधि से समृद्धि की आठ अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित किये जाने सम्बन्धित विभागों के भी स्टॉल लगाये जाने है। योजनान्तर्गत अच्छी ऋण साख डिजिटल लेन-देन का प्रयोग करने वाले 10 वेण्डर्स को सम्मानित किया जाना है।स्वनिधि महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गये उत्पादों की प्रर्दशनी एवं बिक्री, स्थानीय व्यंजनों का स्ट्रीट फूड उत्सव, नाटक आदि मुख्य आकर्षण होगें।