Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति समीक्षा की गई।
समीक्षा में निराश्रित महिला पेंशन /विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बरहज में 17, भागलपुर 22, तथा भाटपाररानी में 12 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। मनोज सिंह एवं राकेश यादव स०वि०अ० (स०क०) को पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित होने के कारण चेतावनी जारी करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। भौतिक सत्यापन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रत्येक विकास खण्ड पर अपने कर्मचारी को सहयोग हेतु डयूटी लगाने के लिए निर्देश दिये गये।
कन्या सुमंगला योजना योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी में 25, पथरदेवा में 15, लार में 13 तथा बरहज व भाटपाररानी में 10 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल लार पर लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत समस्त सहायक विकास अधिकारी, (स०क०) व समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये