Deoria News देवरिया टाइम्स।
जनपद में अंग्रेजी शिक्षा के साथ साथ फायर & सेफ्टी इंजीनियरिंग कोर्स की ट्रेनिंग में बेहद कम समय में बेहतरीन अध्यापन एवम अनुशासित वातावरण देकर अपनी पहचान प्रदेश स्तर पर बनाने को प्रतिबद्ध पायनियर ग्रुप ने संस्थान के स्तर पर छात्रों का लिखित परीक्षा लेकर प्रथम 3 छात्रों को स्कॉलर शिप रुपए 12000/6000/तथा 3000/देने का सराहनीय पहल किया है।
पुरस्कार श्रेणी में चयनित छात्रों में प्रथम पुरस्कार श्रवण कुमार,द्वितीय पुरस्कार शुभम पटेल और तृतीय पुरस्कार मनीष कुमार को मुख्य अतिथि जिला अग्नि एवम सुरक्षा अधिकारी श्री राजमंगल सिंह ने मेडल,ट्रॉफी एवम नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। सर्वाधिक उपस्थिति हेतु सुधांशु सिंह (असनहर) को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जबकि सांत्वना पुरस्कार राजन यादव,सुधांशु सिंह आदि को दिया गया। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सेफ्टी और सिक्योरिटी दो अलग चीजें हैं,आम आदमी जब भी किसी होटल अथवा मॉल में जाए तो निकलने का रास्ता भी पहले ही जांच ले,अन्यथा दुर्घटना के वक्त मुश्किल हो जाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके स्तर से हर प्रकार का सहयोग संस्था के प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा।सभा को संबोधित करते हुए मंगेश गुप्ता ने कहा की पायनियर की पूर्वांचल में एक विशिष्ट पहचान है जो बृजेश सर के मार्गदर्शन में निरंतर उन्नति कर रहा,यहां के छात्र अति शिष्ट और अनुशासित होते हैं।
संस्था के सह निदेशक गौतम सिंह ने छात्रों को उनके भविष्य और प्लेसमेंट को लेकर आश्वस्त किया।उन्होंने बताया की NAFS भारत में फायर एंड सेफ्टी के क्षेत्र में सबसे बड़ा ब्रांड है,जहां का एक भी स्टूडेंट बेकार नहीं बैठता।रुपए 5लाख से 25लाख तक के पैकेज पर काम दिलाने का कार्य इनके द्वारा हुआ है।
संस्था के प्रिंसिपल सचिन गुप्ता और समन्वयक तथा प्रशिक्षक राजप्रताप सिंह ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर स्पीकिंग कोर्स के छात्रों को उनका सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।उक्त अवसर पर आजाद सर,प्रियंका कुशवाहा,वैष्णवी कंचनलता,विद्या, दिव्या,अमित,अनिल,शुभम,इमरान,सूरज,सुधांशु ,राजन पूजा,आकृति,विपिन एवम सत्यम आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।पायनियर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक बृजेश सिंह ने जनपद के मुख्य फायर ऑफिसर से अपने छात्रों को किसी भी आपात कालीन स्थिति में जिला फायर विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।उन्होंने उपस्थिति हेतु सभी आगंतुकों का हृदय से आभार प्रकट किया।