Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा राज्य / जिला सेक्टर अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन एवं कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता, सी०एल०डी०एफ०, उoप्रo देवरिया उपस्थित थे।

समीक्षा के समय पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा योजनाओं के अद्यतन प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 15 योजना क्रियान्वित है, जिसमें अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्थल विकास संग्रहालय, विकास खण्ड बरहज के ग्राम पैना में स्थित शहीद स्थल पैना, विकास खण्ड-पथरदेवा के ग्राम पकहा में स्थित चतुर्भुज मन्दिर विकास खण्ड-बैतालपुर स्थित शिव मन्दिर स्थल एवं विकास खण्ड-गौरीबाजार के ग्राम पंचायत देवगाँव स्थित हनुमान स्थल का कार्य पूर्ण हो चुका है।
विकास खण्ड-सलेमपुर के ग्राम पंचायत छपरा प्रयाग स्थित परशुराम धाम स्थल एवं ग्राम पंचायत रामपुर दूबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मन्दिर स्थल का कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्यों में तेजी लाते हुए ससमय कार्य पूर्ण करायें।

जनपद देवरिया में वित्तीय वर्ष 2022-23 में पर्यटन स्थल विकास हेतु कुल – 07 परियोजनाएं स्वीकृत है जिसमें से जैन पर्यटक स्थल पुष्पदंतनाथ मन्दिर खुखुन्दू पर अनुबन्ध की कार्यवाही की जा रही है, अन्य शेष- 06 (तहसील देवरिया सदर में स्थित अमेठी मन्दिर, अहिल्यापुर स्थित दुर्गा मन्दिर वरियारपुर स्थित कोटेश्वरी देवी स्थल, ग्राम पैकौली स्थित श्री राज राजेश्वर पौहारी महाराज कुटी (मन्दिर) का पर्यटन विकास, विकास खण्ड सलेमपुर के ग्राम हरैया स्थित प्राचीन शिव मन्दिर एवं ग्राम सभा इन्दुपुर स्थित प्राचीन काली मंदिर) परियाजनाओं पर टेण्डर की कार्यवाही किया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि टेण्डर की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराते हुए कार्य प्रारम्भ करायें ताकि समय से योजना पूर्ण हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए कठोर कार्यवाही की जायेगी
