1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला परामर्श समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग बढ़ाने और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं से संबंधित लोन प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करने के लिए बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत आने वाले आवेदनों का बैंक प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात 37.16 प्रतिशत रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन, पोल्ट्री सहित एग्रो इकॉनमी बेस्ड उद्यमियों को समय से लोन उपलब्ध कराए। इस कार्य में बीडीओ से समन्वय स्थापित कर ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि नवाचार को प्रोत्साहित किया जाए।जिलाधिकारी ने माइक्रो क्रेडिट को प्रोत्साहन देने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि छोटे ऋण लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव लाने का सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने माटीकला योजना के अंतर्गत जनपद में टेराकोटा को प्रोत्साहित करने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश भी दिया।

एलडीएम अरुणेश कुमार ने बताया कि जनपद में मार्च 2024 तक सभी बचत खातों को डिजिटली एक्टिव करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वर्तमान में 64 प्रतिशत सेविंग एकाउंट एवं 37 प्रतिशत करंट अकाउंट ही डिजिटली एक्टिव हैं। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, डीसी मनरेगा बीएस राय, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, सीवीओ अरविंद कुमार वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी एवं बैंकर्स मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here