देवरिया टाइम्स।
मानसिक रोगियों के कल्यार्थ गोरखपुर की संस्था स्माईल रोटी बैंक को मुख्यालय कारागार प्रसासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश से उत्तर प्रदेश की कई जेलों में काउंसलिंग कार्यक्रम चलाने की जिम्मेदारी मिली हुई है। जिनमें प्रमुख जेल आगरा, लखनऊ, अयोध्या, बनारस गाजियाबाद, प्रयागराज , गोरखपुर हैं।
कारागारों में निरुद्ध कैदियों के बीच उनके तनाव को दूर करने के लिए स्माईल टीम लगातार काम कर रही है, जिसका सफलतम परिणाम देखते हुए संस्था ने जिला कारागार देवरिया के अधीक्षक को देवरिया कारागार में भी अभियान संचाकन की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र दिया। सेवाकार्य की प्रस्तुति से अधीक्षक संतुष्ट हुए और बन्दियों के हितार्थ स्माईल टीम को जेल में बन्द कैदियों के बीच अपने काउंसलिंग कार्यक्रम को स्थानीय जेल प्रसासन के सहयोग से संचालित करने हेतु अनुमति दी।
स्माईल टीम के आज़ाद पाण्डेय ने बताया कि जेलों के भीतर कैदियों के बीच तनाव, अवसाद इस तरह घर कर जाती है कि वो खुद इससे अनभिज्ञ पशुवत जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं। एक अध्ययन और जेल में कार्य से जो अनुभव प्राप्त हुआ उससे स्पस्ट है कि प्रत्येक जेलों में कैदियों को काउंसलिंग की जरूरत है, अन्यथा ये परिणाम दिनप्रतिदिन और खराब होते जाएंगे। यह परमिशन स्माईल टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और पूरी टीम अपने कठोर परिश्रम से देवरिया जेल को *“स्माइलिंग जेल”* बनाने में खरी उतरेगी। टीम में अश्वनी मिश्रा उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर स्माईल टीम को पर्यावरण प्रहरी लवली राय, रोहित अग्रवाल, रविकान्त मणि, कृष्णा राय सहित अधीक्षक जिला कारागार प्रेम सागर शुक्ल ने स्माईल टीम को बधाई देते हुए कैदियों के स्वस्थ रहने की मंगल कामना की।।