1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त अपराह्न 2.30 बजे निर्माणाधीन छात्रावास कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बरहज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के समय कार्य बन्द पाया गया। कार्य स्थल पर मोरंग के साथ-साथ सफेद बालू अत्यधिक मात्रा में पड़ा हुआ पाया गया। यह छात्रावास यूपीपीसीएल द्वारा बनाया जा रहा है। इस छात्रावास में प्रयुक्त की जा रही ईट दोयम दर्जे / निम्न श्रेणी की पायी गयी। छत व बनाये गये बीम टेढे एवं कहीं-कहीं पर दबी हुई पायी गयी। उक्त कमी के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया।


इस परिसर में स्थित बीआरसी केन्द्र, बरहज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चन्द्रप्रकाश मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर बिना किसी सूचना के 04 दिन से अनुपस्थित चल रहे हैं एवं संतोष कुमार, क०लि० हस्ताक्षर बनाकर कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन / मानदेय बाधित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here