1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज रुद्रपुर के रामचक ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम लखन अमृत सरोवर परियोजना का वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बीडीओ रुद्रपुर विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि 30 लाख रुपये की लागत से 1.34 एकड़ में विस्तृत सरोवर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

प्रस्तावित अमृत सरोवर की जलग्रहण क्षमता 10000 क्यूबिक मीटर है। अमृत सरोवर परियोजना के अंतर्गत ग्रामवासियों के टहलने के लिए पाथ-वे, तालाब में आने जाने के लिए इनलेट एवं आउटलेट, रैंप, सीढी, वृक्षारोपण, प्रकाश व्यवस्था एवं बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था का प्राविधान किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्य को उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम रुद्रपुर अरुण कुमार, डीसी मनरेगा बीएस राय, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पिडरा पुल का निरीक्षण
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज अपराह्न पिडरा पुल का निरीक्षण किया। डीएम ने पुल को भारी वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण एनके जाडिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here