Deoria News देवरिया टाइम्स।
सनबीम स्कूल देवरिया विद्यार्थियों के लिए हर क्षण ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहता है जो उन्हें भविष्य में देश के लिए योग्य तथा सेवाभावी नागरिक के रूप में तैयार कर सकें।इसी कड़ी में विद्यालय में स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स की शुरुआत की गई ।इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट नौशाद अली सिद्धकी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट ऋतुराज कुशवाहा एवं जिला सचिव स्काउट आशुतोष शाह की गरिमामय उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने इन अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विदित हो कि विद्यालय में दिसंबर 2022 में भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण की शुरुआत की गई तथा मई 2023 से इसकी प्रशिक्षण कक्षाओं का विधिवत संचालन प्रारंभ किया गया । इस स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स में लगभग सत्तर प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग कर स्काउट के नियमों तथा कौशलों की जानकारी प्राप्त की| इसमें उन्हें स्काउटिंग गाइडिंग के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, बायां हाथ मिलाना, स्काउटिंग के आधारभूत सिद्धांत, यूनिट संचालन कैसे करें,
और यूनिट लीडर के प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्काउट और गाइड को अपने अंतर्निहित भावनाओं और कौशल को प्रदर्शित करने तथा बहादुरी,साहस उदारता और परहित आदि सद्गुणों की सीख दी गई। इन्हीं सब सद्गुणों का प्रदर्शन कैम्प फायर समारोह के दौरान किया जाता है।प्रशिक्षणार्थियों ने स्काउट प्रार्थना और देश गाना गाया।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट नौशाद अली सिद्धकी ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षिका नमिता अल्फ्रेड के देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह के समापन भाषण से हुआ।