Deoria News देवरिया टाइम्स।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशन में लार ब्लॉक के शिक्षक और शिक्षिकाए लार बीआरसी कार्यालय पर एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली व 18 सूत्रीय मांगों पर विस्तृत चर्चा की। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा ने सभी सदस्यों व शिक्षकों के समक्ष 18सूत्रीय मांग पत्र पढ़ कर सुनाया व संघ के आगामी आंदोलन के बारे में अवगत कराया और उस पर चर्चा किया।
महामंत्री राजकपूर ने कहा कि प्रदेशीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त विकास खंडों के शिक्षक व कर्मचारियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभी बीआरसी पर एकजुट हुए हैं। कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बुढापे की लाठी-पुरानी पेंशन की मांग शिक्षकों और कर्मचारियों की जायज मांग है। संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग को उठाया है। शिशिर राय ने कहा कि कि 01 अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारी व अधिकारियों को बुढापे में दी जाने वाली पुरानी पेंशन को समाप्त कर दिया गया है।जिससे सम्पूर्ण भारत के लाखों युवा शिक्षक व कर्मचारियों में भारी निराशा है।
जबकि देश में सांसद, विधायक,मंत्री को पुरानी पेंशन दी जा रही है, एक देश में दो विधान,यह कैसा न्याय है।इस दौरान विनय सिंह, अरुण तिवारी,हेमंत यादव , चंद्रभूषण तिवारी, ओमप्रकाश यादव, अविनाश गुप्ता, सर्वेश यादव ,संजीव तिवारी, मनोज दूबे , असमा खातून, कन्हैया पांडेय, सफिया, कुलदीप सिंह, ईश्वर चंद, मुस्तकीम, अनिल सोनी , अनवर अहमद , अजय वर्मा, शर्मिला यादव, गणेश पाण्डेय, दिनेश , संजय आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।