Deoria News देवरिया टाइम्स।
शुक्रवार को जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने शहर के पुरवा मेंहड़ा स्थित साहू टोला में पीएम आवास योजना के तहत निर्माणधीन आवास का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम आवास योजना के नाम पर यदि कोई अधिकारी, कार्मिक अथवा कोई अन्य शख़्स किसी भी तरह का धन मांगे तो इसकी सूचना तत्काल 05568-222262 अथवा 225351 पर दें। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों का आवंटन पूर्णतया पारदर्शी तरीके से होता है। एक बार आवास योजना सूची में नाम आने के बाद उसमें परिवर्तन संभव नहीं होता। उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सतर्क रहने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। वंदना पत्नी धनंजय ने बताया कि वे झोपड़ी में निवास करती हैं। बरसात होने पर काफी दिक्कत होती है। प्रधानमंत्री आवास योजना से पचास हजार रुपये की पहली और डेढ़ लाख रुपये की दूसरी क़िस्त मिल चुकी है। पक्का घर बनने के बाद सहूलियत होगी। सुमन पत्नी जयराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें समय से धन मिल गया है। बारिश की वजह से अभी निर्माण कार्य रुका हुआ है। जैसे मौसम सही होगा निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
परियोजना अधिकारी डूडा विनोद मिश्रा ने बताया कि साहू टोला में 12 लाभर्थियों का आवास बन रहा है। जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देश दिया कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार आवास का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ईओ रोहित सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।