देवरिया टाइम्स सोमवार को नेशनल पब्लिक स्कूल चांदपार भटनी देवरिया के परिसर में दाण्डिया गरबा नृत्य एवं रामलीला मंचन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि श्री सुरेंद चौरसिया (विधायक रामपुर कारखाना देवरिया) एवं विशिष्ट डा सौरभ श्रीवास्तव, श्री आदित्य सिंह, श्री रवि प्रकाश मिश्र, श्री अनिल मिश्र (समाजसेवी) ,अशोक मिश्र (प्रबंधक , संत विनोबा पी जी कालेज, देवरिया) के कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परशुराम-लक्ष्मण संवाद, सीता स्वयंवर, राम वनवास, सीताहरण, रावण बंध, दाण्डिया एवं गरबा नृत्य विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया गया। डण्डिया एवं गरबा नृत्य में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साह दिखाया। रामलीला का मंचन विद्यालय के छात्र छात्राओं श्रेया गुप्ता, आदर्श यादव, मोहित, आयुष, गरिमा, अर्चिता, अंकिता, अंजली, सुंदरी, शालिनी, निशु, परी, कृष्ण ,नंदिनी, पायल, अंशिका , पायल, आदि के द्वारा सजीव प्रस्तुति की गई ,जो कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा।
महिषासुर मर्दन एवं माँ दुर्गा के नौ रूप का मंचन ईशा, कुमकुम, प्रिया ,अनुष्का ,साक्षी, शालिनी, साक्षी पाण्डेय, प्रिया, महक, खुशी, प्रगति, एवम् अनामिका आदि के द्वारा सजीव प्रस्तुत किया गया।
दाण्डिया एवं गरबा नृत्य कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने के लिए इस अवसर पर क्षेत्र के विशिष्ट जन, विद्यालय प्रबंध समिति, सभी शिक्षकगण एवम् विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जगत जननी मां दुर्गा के नवरात्र के पावन पर्व पर आरती का कार्यक्रम
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभिवावको से अपने पाल्य / पाल्या के चतुर्मुखी विकास में सहयोग की अपील भी की।
एवं इसकी तैयारी में लगे शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार भी प्रकट किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र जी ने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी प्रकार अभिभावकों का सहयोग मिलता रहा तो विद्यालय के छात्र/ छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त का परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। अपने अध्यक्षी भाषण में मुख्य अतिथि श्री सुरेंद चौरसिया ने कार्यक्रम को खूब सराहा और बताया कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा को जीवंत रूप आज के इस भक्तिमय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जो नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया वास्तव में आज समाज को आइना दिखाने जैसा है। विशिष्ट अतिथि श्री अनिल मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति का बोध हो सके।
कार्यक्रम संचालन साक्षी, आराध्या , माही, एवम् विद्यालय के अध्यापक अंकित सिंह, द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खुशबू जायसवाल (क्वाडिनेटर) पल्लवी, चंदा, नुपुर, सोनल, रानी, रीना अंबालिका,रंजना रेनू,सुमन, अदिति, वर्षा, दृष्टि,गुंजन,तरन्नुम, नेहा, शुभम, अहमद,सतीश, यजुवेंद्र,गिरजेश,अमन, अक्षा,सिद्धार्थ,विवेक, बी. डी. मिश्र, विपिनचन्द्र गुप्ता, अम्बिका दत्त पाण्डेय, जनार्दन तिवारी,, संजीव मिश्रा, विकास कुशवाहा, रत्नाकर द्विवेदी, विकास सोनी, राजश्री, रानी चौरसिया राधा जायसवाल, रिचा मिश्रा अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, कृष्णा मित्रा, आशुतोष सिंह, मुकेश दुबे, सरिता मिश्रा, नित्यानन्द विश्वकर्मा, शिखा मिश्रा, दीक्षा, प्रिया मिश्रा ,अलका सिंह, सोनी गुप्ता, शिवांगी, सुजाता,अभिषेक राय, पंकज, आकाश, सन्नी, प्रिया, करिश्मा उपाध्याय, मोहिनी , अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहे।