1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


भटनी/देवरिया टाइम्स। भटनी क्षेत्र में एक दिन पूर्व ससुराल जाने की बात कह घर से निकले युवक का शव अगले दिन मंगलवार खनुआ नदी में मिला। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई उनमे चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की जांच की बात मांग की है।


उधर बलुआ अफगान लगातार दो युवकों की मौत के बाद गांव में हलचल मच गई है। गांव के लोग भयभीत एवं सहमे बताए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक, भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान के बिंदवलिया टोला गांव निवासी मुन्ना निषाद (28) महाराष्ट्र में काम करते थे। वह शुक्रवार को घर आए। पत्नी व बच्चों के साथ दो दिन रहने के बाद सोमवार को बीमार ससुर को देखने बिहार के भिसादेई गांव के लिए निकले। उसके बाद अगले दिन  मंगलवार को करीब दो बजे गांव स्थित खनुआ नदी में लोगों ने एक शव को देखा। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने शव की पहचान मुन्ना के रूप में की। इसकी जानकारी पर पिता बच्चन निषाद, पत्नी हिरामती सहित अन्य परिजन नदी घाट पर पहुंचे। परिजन मुन्ना का शव देख दहाड़े मारकर रोने लगे।

थोड़ी देर में सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक का मोबाइल व पैंट गायब मिला है। परिवारीजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जाहिर की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*मृतक तीन अबोध है बच्चे*
मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्र ने कहा कि युवक की नदी में डूब कर मौत हुई है। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here