Deoria News: लार थाना क्षेत्र के पिंडी गांव में बधाई गाने गए पवरिया की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। घायल पवरिया का इलाज सीएचसी पर हुआ। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लार कस्बे का गोपी किशन पवरिया घूम-घूम कर बधाई गाने का काम करता है। वह बुधवार को पिंडी किसी के यहां बधाई गाने गया था। गाते समय गांव के कुछ लड़के गाना सुनने लगे। इस बीच किसी बात के लिए दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी। बाद में पवरिया को किसी ने पीट दिया। लोगों ने घायल को लार सीएचसी लाया।