Deoria News:देवरिया टाइम्स।बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरइठा गांव का मामला, घर के सामने कूड़ा फेकने पर बुजुर्ग द्वारा पूछे जाने पर गांव के ही विकास पुत्र संजय मिश्र, संजय मिश्र पुत्र स्व. ब्रह्मा मिश्र, जानकी देवी पत्नी संजय मिश्र, मिल कर जनार्दन पांडेय को गालियों के साथ मारने लगे, सिर पर इट से चोट लगने से इलाज के दौरान जनार्दन पांडेय की मृत्यु हो गई, घर के लोग पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए शव को ले गए, वही ओम प्रकाश पांडेय पुत्र स्व. जनार्दन पांडेय के तहरीर के अनुसार तीन लोगों पर धारा 307, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई-।
बरियारपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है प्रयास किया जा रहा है, इससे साफ जाहिर होता है कि बरियारपुर थाना प्रभारी को घटनाओं के जांच में रुचि नही है, और लापरवाहियों के साथ उनके कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो गया है।