1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

भटनी। क्षेत्र के परिषदीय शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले छात्रों के लिए आनलाइन उपस्थिति को लेकर अपना विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए पहले मांगों को पूरा किया जाए उसके बाद आनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया को लागू किया जाए। ब्लाक अध्यक्ष ओपी शुक्ल तथा मंत्री रामनिवास यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का समर्थन जुटाने के लिए शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अध्यक्ष ओपी शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के बाद ही आनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया को आगे बढाया जाना चाहिए।

जब विभागीय कार्यों को पूरा करने के लिए शासन स्तर से टैबटेल उपलब्ध कराया गया है तो उसके सिमकार्ड के लिए शिक्षक अपनी व्यक्तिगत आईडी का उपयोग नहीं करेगा, इसके लिए भी शासन स्तर व्यवस्था बनायी जाए। शिक्षक 4 मार्च को महानिदेशक को संबोधित एक पत्रक भी बीईओ कार्यालय को सौंपेंगे। पत्रक में शिक्षक राज्यकर्मियों की तरह साल में 31 दिन का उपार्जित अवकाश, हर माह के दूसरे शनिवार को अवकाश, 30 अक्टूबर तथा 9 नवम्बर को प्रान्तीय प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता में 21 सूत्रीय मांगों पूरा करने आदि मांग शामिल हैं। हस्ताक्षर करने वालों में सुरेश यादव, राजीव रंजन, त्रिगुणानंद तिवारी, मधुकर सिंह, श्रीनिवास यादव, संदीप कुमार, चतुर्भुज पाण्डेय, इम्तियाज अंसारी, अविनाश कुमार, सत्येन्द्र यादव, शरद मिश्र, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र, मारुति, अरुण कुमार मिश्र, अनिल कुमार, रमेश यादव आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here