भटनी स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम बरडीहा मे रिजर्ब बैक आफ इंडिया द्वारा चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम मे साईबर जालसाजों के ठगी से बचने के उपाय बताया गया ।कार्यक्रम सेन्ट्रल बैक आफ इंडिया खोरीलारी द्वारा लगाये गये कैम्प मे क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेश देश पाण्डेय ने बैक के उपभोक्ता व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अटल पेन्शन योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व साईबर सुरक्षा के सम्बन्ध मे ग्राहकों की दी जानकारी वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत बैक से जोडने हेतू बचत खाता खोलने व बचत की आदत डालने की अपील किया ।इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार चन्दन ममतादेवी हरिकेश यादव मुन्ना यादव संदीप यादव संगीता देवी प्रभावती देवी दीपू रुपचन्द सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे ।