1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिले में रामपुर कारखाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही अभी एक ईंट भट्ठे पर हादसे को लोग भूले ही थे कि बुधवार को जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक भरभराकर कर गिर गई। जिसके चपेट में आने से एक मजदूर की मौत और उसकी पत्नी समेत कई मजदूर घायल हो गए। इस दौरान मृत मजदूर की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई एवं अन्य मजदूरों को हल्की चोट आई है।


जानकारी के मुताबिक, गौरीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेहड़ा गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर बुधवार की सुबह प्रतिदिन की भांति दर्जनों की संख्या में मजदूर ईंट-भट्ठे से ईंट निकाल रहे थे। इसी बीच अचानक चिमनी की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके नीचे कई मजदूर दब गए।
दीवार गिरने से ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर दबे हुए साथी को बाहर निकालने लगे। इसकी सूचना भट्ठा मालिक समेत अन्य लोगों को दी। सभी लोग मौके पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार व उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

साथी मजदूर दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार (42) पुत्र लाल निवासी कोरबा छत्तीसगढ़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं कत्था (40) पत्नी राजकुमार की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना के बाद पहुचीं पुलिस छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here