Deoria News देवरिया टाइम्स।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए एसीएमओ ने सीओ सदर को जाँच कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। एसीएमओ ने सीओ सदर को संबोधित पत्र में सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप का संज्ञान लेने को कहा है,
जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किये गए हॉस्पिटल के पुनः संचालन के लिए दो व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से एक महिला से धनउगाही की बात हो रही है। एसीएमओ ने कहा कि उक्त ऑडियो से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है। अतः प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।