1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार दूबे द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश के द्वारा पाकशाला,बैरकों की जांच व निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दी प्रिंस, दिलीप, हफिज, हरीकेश, इन्दर, पारस, इत्यादि की समस्याओं को सुना गया जिसमें निःशुल्कअधिवक्ता, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा, मानक के अनुसार भोजन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुये जेल के बंदियों के सुरक्षा, विधिक सहायता, स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त बंदियों के विधिक सहायता/विधिक साक्षरता प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर हैं। उन्होंने जिला कारागार के परिसर को नियमित रूप से साफ-सफाई एवं जल जमाव की स्थिति में मच्छरों से बचाव हेतु दवा का छिड़काव एंव बंदियों के चिकित्सीय प्रपत्रों को सही रूप से रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
जेल लीगल क्लिनिक व बैरक का निरीक्षण करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि जिन बंदियों को विधिक सहायता की आवश्यकता हैं, उनसे प्रार्थना पत्र लेकर अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया को उपलब्ध कराये जिससे उन्हें विधिक सहायता दी जा सकें।


निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक भोला नाथ मिश्र जेलर राजकुमार, डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी व वंदना , दीपक कुमार त्रिपाठी तथा अन्य बंदी रक्षक उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here