एडीएम प्रशासन ने नशे के विरूद्ध ज्वाइन्ट एक्शन प्लान की समीक्षा की

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कार्यकक्ष में मा० राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों के द्वारा विकसित एक युद्ध नशे के विरूद्ध ज्वाइन्ट एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सभी स्टेक होल्डर्स, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला ड्रग्स अथार्टी, अबकारी विभाग, जिला पंचायत, समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गयी।


बैठक का मुख्य विषय बच्चों को मादक पदार्थों एवं नशिली दवाओं के सेवन से बचाव तथा इससे होने वाले खतरे के दुष्प्रभाव के बारे में प्रचार-प्रसार किये जाना, मादक पदार्थों की तस्करी एवं बच्चों में बढ़ रहें मादक पदार्थों के सेवन पर रोक लगाये जाना, इसके लिए पोस्टर होल्डर्स एवं जागरूकता बढ़ाना, विद्यालयों में प्रहरी कल्ब का गठन कराते हुए उसे सक्रिय बनाये जाना, दवा की दुकानों में सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाये जाना तथा इससे जुडे कानूनों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना रहा। मादको पदार्थों से जुडे सम्बंधित कानून जैसे एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 दी नार्कोटिक्स ड्रग्स एण्ड फिजियो थैरेपिक सब्सटैन्स, कोटपा एक्ट 2003 सीगरेट एवं ओदर टोबैटो प्रोडक्ट, ड्रग्स एवं कासमेटिक्स एक्ट 1940 इत्यादि विषयों पर समीक्षा किया गया।


बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला औषधी निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक ए०एच०टी०यू० डी०जे० सिंह एवं संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, जय प्रकाश तिवारी उपस्थित रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version