देवरिया टाइम्स। देवरिया जिले में लगातार एक के बाद एक हुई बैंक सीएसपी केंद्रों में लूट से लग रहा देवरिया पुलिस सहम कर घुटने टेक चुकी है इसीलिए सीएसपी संचालकों को पुलिस द्वारा खुद की और अपने सीएसपी आउटलेट तथा जान माल की सुरक्षा का जिम्मेदार बनाकर बाकायदा नोटिस पहुँचा दिया और आस्वस्त होकर अपने कर्तव्यों से छुटकारा पा लिया । पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली और एकौना थाना क्षेत्र का है जहाँ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने लगातार हुई लूट की घटनाओं के बाद सीएसपी केंद्रों की जांच शुरू कर दी जिसमे देखा गया कि सभी मिनी शाखा संचालकों ने कैमरा लगवाया है या नही जिन्होंने नही लगवाया उनको जल्द कैमरा लगवाने की चेतावनी देकर सेंटर बन्द करवा दिया गया तथा कैमरा लगवाने के बाद ही शाखा चलाने का निर्देश दिया वहीं एकौना पुलिस ने तो बाकायदा लोगों को नोटिस ही थमा दिया कि अब आप अपनी सुरक्षा स्वयं करिए कैमरा लगवाइए प्राइवेट सुरक्षाकर्मी तैनात करिए और सुरक्षित रहिए क्योंकि अब पुलिस को सिर्फ वेतन से मतलब है पब्लिक सुरक्षा से कोई लेना देना नही तो सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी महोदय के आदेश से यह नोटिस पहुँच रहा है या बीते दिन डी आई जी गोरखपुर जे रविन्द्र गौड़ जी के गौरीबाजार सीएसपी गोलीकाण्ड के घटना के दौरे के बाद आदेश जारी हुआ अब यह तो जाँच का विषय है ।