Deoria News देवरिया टाइम्स।
भटनी पुलिस का गजब कारनामा सामने आया है, उसने ट्रैफिक नियमों के उलंघन में दरवाजे पर खड़ी कार पर ट्रिपल सवारी का जुर्माना लगाया है। सोशल साइट्स पर पूरा वाकया वायरल होने पर यूजर्स पुलिस की खिंचाई करने में लगे है। वही बरहज क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित शिक्षक ने एसपी से शिकायत कर बताया कि कार दरवाजे पर खड़ी है, और कभी भी भटनी बाजार नही गई है।
इसके पहले भी स्थानीय पुलिस की तब किरकिरी हुई थी जब उसने बलिया में चल रही बाइक का भटनी में बिना हेलमेट चालान कर दिया था। एक बार फिर इसी तरह का मामला उजागर होने पर पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। एसपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने की बात कही है।
बरहज थाना क्षेत्र के बारा दीक्षित के खोड़ा गांव निवासी उपेंद्र कुमार शिक्षक हैं। जबकि उनका बेटा पढ़ाई के साथ ही व्यवसाय से जुड़ा हुआ हैं। बृहस्पतिवार को बेटा दोनों कार के कागजों का ऑनलाइन निरीक्षण कर रहा था तभी ज्ञात हुआ कि 31 जनवरी को उसकी मारुति इर्टिगा का भटनी बाजार में तीन सवारी में चालान हुआ है।
यह देख उसके होश उड़ गए क्योंकि वह कार लेकर भटनी कभी गया ही नही है। ऐसे में इस तरह के कार्रवाई पर पूरा परिवार पुलिस के कार्य शैली को कोश रहा है। पीड़ित शिक्षक ने एसपी से शिकायत कर चालान निरस्त करने और लापरवाह पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। इसके पहले भटनी पुलिस ने
अमवां पाण्डेय गॉव निवासी रितेश पाण्डेय का बलिया चल रही बाइक का बिना हेलमेट में चालान किया था। जिसमें पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। दोनों प्रकरण सोशल साइट्स पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
जिसपर यूजर्स पुलिस के कारनामे पर ठहाका लगा रहे है। एसओ श्यामानंद राय ने कहा कि मेरे आने के पहले का मामला है। शिकायत मिलने पर प्रकरण की जांच की जा रही है। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर असलियत सामने आएगी।