उभयलिंगी व्यक्तियों के लिये पहचान प्रमाण-पत्र हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑन-लाइन किया जा सकता है आवेदन

0

देवरिया टाइम्स। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने बताया है कि उभयलिंगी व्यक्तियों के लिये पहचान प्रमाण-पत्र बनाये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा पोर्टल https://transgender.dosje.gov.in/ तैयार किया गया है, जिस पर पहचान-पत्र निर्गत किये जाने हेतु ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरे जाने की व्यवस्था की गयी है।


भारत सरकार के SMILE (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) योजना के अन्तर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त पंजीकरण आवश्यक है। उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु जनपद में ट्रांसजेण्डर सुरक्षा सेल की स्थापना भी की गई है। समस्त कार्यालयों में उभयलिंगी व्यक्तियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शिकायत अधिकारी नामित कराये जाने की कार्यवाही भी की जा रही है।


किन्नर समुदाय के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे असहाय, गरीब, अशक्त, बेसहारा व अन्य सामाजिक कारणों से पीड़ित एवं जिनके परिजन भरण-पोषण करने में असमर्थ है तथा ऐसे वरिष्ठ ट्रांसजेण्डर जो वृद्धाश्रम में रहने के स्वयं इच्छुक है, वें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में प्रवेशित / आवासित हो सकते हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु किन्नर समुदाय के व्यक्तियों को पहचान-पत्र बनवाना अति आवश्यक है। पहचान-पत्र बनवाये जाने हेतु भारत सरकार के पोर्टल https://transgender.dosje .gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, देवरिया से सम्पर्क किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version