Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सेवा(प्रा0)/राज्य सिविल सेवा(प्रा0)परीक्षा/नीट/जेईई/एनडीए/सीडीएस, एसएससी एवं यूपी टीईटी/सीटीईटी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि 05 फरवरी एवं आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गयी है।
अभ्युदय प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं समय के विवरण में उन्होंने बताया है कि जेईई/नीट की प्रवेश परीक्षा की तिथि 25 मार्च पूर्वान्ह्न 11 बजे से 01.30 बजे तक, एनडीए/सीडीएस एवं यूपीएससी/यूपीपीएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 मार्च, एसएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 27 मार्च तथा सीटीईटी/यूपीटीईटी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 मार्च को पूर्वान्ह्न 11 बजे से 01 बजे तक निर्धारित है।
प्रवेश परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने की अनुमानित तिथि 10 अप्रैल एवं कोचिंग सत्र संचालन की अनुमानित तिथि 17 अप्रैल को निधारित है। उन्होंने बताया है कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु ऑफलाइन पंजीकरण 05 फरवरी से 10 मार्च तक किया जा सकता है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन देवरिया से प्राप्त किए जा सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7394089991(संजय मिश्र, कनिष्ठ सहायक) पर कार्यालय अवधि में(10 से सायं 05 बजे तक) एवं ईमेल आईडी abhyudayadeos@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आवेदन एक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते है। आवेदक अपना आवेदन पत्र जमा करके तुरन्त प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे। आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आवेदन हेतु पात्रता के सम्बन्ध में उन्होंने बताया है कि जेईई/नीट हेतु कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे। यूपीएससी/यूपीपीएससी की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।
एनडीए की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु कक्षा 12 उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे। सीडीएस के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे। एसएससी की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे। यूपी टीईटी/सीटीईटी की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु शिक्षा स्नातक(डीएलएड/बीएड) अध्ययनरत एवं उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।